Suresh Raina reaches Gautam Gambhir home to meet his family, watch picture | वनइंडिया हिंदी

2017-11-03 132

Cricketer Suresh Raina reaches Gautam Gambhir's home to meet his newly born baby girl and his family. Raina shared picture of their get together on social media account saying it was nice meeting with your family and little angel. On this Gautam Gambhir also replied saying he loved his company. Suresh Raina is in Delhi to play Ranji trophy where he steal time from his busy schedule to meet his friend and his family. Watch their moment of togetherness in this video.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अपने साथी क्रिकेटर गौतम गंभीर से मिलने उनके घर पहुंचे। रैना अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रेसिया के साथ गंभीर के घर डिनर पर गए। इस डिनर की तस्वीर रैना ने ट्विटर पर शेयर की और बताया की गंभीर के बेटी से पहली बार मिलकर उन्हें कितना अच्छा लगा। सुरेश रैना इस वक्त रणजी ट्रॉफी के अगले मैच के लिए दिल्ली में हैं। इसी बीच फुरसत निकालकर रैना अपने पूरे परिवार के साथ गंभीर के घर पहुंचे। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. इस खबर को और विस्तार से जानें इस विडियो में.